Last Updated:
संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति पर विवाद बढ़ा, मंधीरा कपूर ने प्रिया सचदेव कपूर और बोर्ड मेंबर पर संगीन आरोप लगाए, रानी कपूर से जबरन साइन करवाने की बात कही.

CNN-News18 के साथ बातचीत में मंधीरा कपूर ने कहा, ‘मैं वहां पर मौजूद थीं और जोर जोर से दरवाजा पीट रही थीं. मैंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. मेरी मम्मी ने मुझे बताया कि उनसे कुछ जबरदस्ती साइन करवाया गया है. मां बहुत दुखी हो गई थीं. फिर हम इस खोज में लगे कि आखिर इन लोगों ने मां से क्या साइन करवाया है. मगर हमें कोई भी पेपर नहीं मिला.’
इसके बाद मंधीरा ने ये भी आरोप लगाया कि वहां से सब कुछ चुरा लिया गया था. ये बहुत ही निजी है कि उनकी मां से सबकुछ कैसे छीन लिया गया है. ये काफी दर्दनाक है. इतना ही नहीं, संजय कपूर की बहन ने इसे प्रॉपर्टी का विवाद नहीं बल्कि विरासत, सच्चाई और ईमानदारी की लड़ाई करार दिया.
कौन हैं संजय कपूर की बहन
संजय कपूर की बहन मंधीरा SMIC ऑटोपार्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये कंपनी साल 2012 में बनी और इसका ग्लोबल हैडक्वार्टर लंदन में हैं. उनकी मां रानी सुरिंदर कपूर हैं तो पिता उद्योगपति डॉक्टर सुरिंदर कपूर थे.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()











