पंजाबी गानों का क्रेज कभी खत्म नहीं होता है. शादी हो या कोई हसीन शाम, हर जश्न पंजाबी गानों के बिना अधूरा लगता है. ऐसे ही एक पुराना पंजाबी गाना है जो जीजा-साली पर बना है. टी-सीरीज के इस गाने का नाम है बटुआ. जो कि काफी पॉपुलर और सुपरहिट गाना है. जहां एक साली साहिबा डांस कर रही हैं और जीजा खूब नोट लुटा रहे हैं. गाने में जीजा-साली की मस्ती और नोकझोंक ही देखने को मिलती है. साल 2011 में आए इस गाने को भूपिंदर गिल और मिस नीलम ने गाया था.
![]()











