सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद सोनभद्र में आज 10 सितम्बर 2025 को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य’’ थीम पर गोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने की।
गोष्ठी का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाव के लिए बच्चों में जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक उत्सर्जन, वाहनों का धुआँ, प्लास्टिक कचरा, वन कटाई आदि से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग और वायु प्रदूषण जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। इसका असर न केवल मानव स्वास्थ्य बल्कि पशु-पक्षियों पर भी पड़ रहा है।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ ने छात्रों को जलवायु परिवर्तन के कारणों और उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने वनों की अंधाधुंध कटाई रोकने, अधिक वृक्षारोपण करने, नदियों को स्वच्छ रखने, प्लास्टिक के प्रयोग से बचने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने पर जोर दिया।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० पंकज कुमार, डा० गिरधारी लाल, नोडल एनपीसीएचएच डा० प्रेमनाथ, जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेन्द्र नारायण सिंह, श्री राहुल कुमार कन्नौजिया, श्री शुभम सिंह समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज की टीम प्रथम स्थान, सनबीम स्कूल की टीम द्वितीय स्थान तथा पीएम श्री जीजीआईसी राबर्ट्सगंज की टीम तृतीय स्थान पर रही। मुख्य चिकित्साधिकारी महोदय ने विजेता टीमों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया और कार्यक्रम का समापन किया।
![]()











