सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकर्स को निर्देशित किया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऋण संबंधी पत्रावलियों का ससमय निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कई बैंकर्स द्वारा योजनाओं की पत्रावलियों का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है, जिससे पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बैंक जनमानस की सुविधा के अनुरूप कार्य नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध उच्च स्तर पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वनिधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम सूर्यघर योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इंडिया, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैंकर्स रोजगारपरक योजनाओं में सक्रिय सहयोग करें और पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाएं ताकि स्थानीय लोगों को समय पर ऋण उपलब्ध हो सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, एल0डी0एम0 श्री सलन बागे, संदीप मिश्रा (लीड डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर, आरबीआई), आनन्द कुमार पाण्डेय (डी0डी0एम0, नाबार्ड), विनोद कुमार चौधरी (जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र), खादी ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम त्रिपाठी, डी0सी0एन0आर0एल0 श्रीमती सरिता सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित जिले के बैंक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]()











