अपनी मासूमियत के लिए पहचाने जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए, जो आज भी याद किए जाते हैं. साल 1995 में वह अजय देवगन के साथ एक फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म का नाम है नाजायज. फिल्म का एक गाना जिसमें जूही चावला डांस कर रही हैं, अजय देवगन पर फिल्माया वो गाना अपने दौर में खूब हिट हुआ था. वो बात अलग है कि इसके बोल इतने अश्लील है कि विवाद भी खूब हुए था. वो गाना है ‘रात मौरे सैंया ने पानी मांगा, मैं कुएं में धकेल आई नींद के मारे’. 90 के दशक के में ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने को लेकर उस समय भाषा और भावार्थ को लेकर हल्का विवाद भी उठा था. आज भी आप ये गाना सुन लेंगे तो शर्म से पानी पानी हो जाएंगे.
![]()










