पवन सिंह ने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े एक्टर और सिंगर हैं. ‘स्त्री 2’ के गाने ‘काटी रात मैंने’ से पूरे देश में पॉपुलैरिटी दिलाई. हालांकि, इससे पहले उनके कई ऐसे गाने आए जिसे करोड़ों व्यूज ने मिले हैं. यहां हम आपको पवन के ‘हमारा वाला डांस’ के बारे में बता रहे हैं. इस गाने में पूरे देश की झलक दिख रही है. पवन के इस गाने पर खूब रील्स बनी थी. वायरल हुआ था. इसे सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया था, जिसे 38 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![]()










