Last Updated:
दलाल फिल्म में एक्ट्रेस को बिना बताए अश्लील सीन शूट किया गया था. इसका गाना भी काफी अजीबोगरीब था जिसे सुन लोगों ने तौबा कर लिया था. चलिए बताते हैं इस फिल्म और गाने के बारे में.

ये गाना है ‘गुटुर गुटुर’ जो कि मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का की फिल्म दलाल में था. इस गाने को अलका याज्ञनिक और कुमार सानू ने आवाज दी थी. जबकि म्यूजिक बप्पी लहरी का था. इस गाने के बोल माया गोविंद ने लिखे थे. मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का का ये गाना गांव में फिल्माया गया है. इस गाने के बोल इस प्रकार हैं:
(गुटुर-गुटुर, गुटुर-गुटम, गुटुर-गुटुर, गुटुर-गुटम)
अरे, चढ़ गया ऊपर रे, अटरिया पे सोना कबुतर रे, हे
रे, पंछी दीवना चुग कर दाना, उड़ गया फर-फर रे
अटरिया पे, ओह, अटरिया पे, हाय
अटरिया पे लोटन कबूतर रे, हां
किस फिल्म का है गाना
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म का नाम दलाल है जो 1993 में रिलीज हुई थी. ये बंगाली और हिंदी में रिलीज हुई थी जिसमें आयशा जुल्का, राज बब्बर, टीनू आनंद, शक्ति कपूर, रवि बहल जैसे सितारे नजर आए थे.
मिथुन चक्रवर्ती और आयशा जुल्का की उम्र में अंतर
दलाल फिल्म साल 1993 में आई थी. तब मिथुन चक्रवर्ती की उम्र 43 थी तो आयशा की उम्र 21 साल थी. दोनों इस गाने में खूब रोमांस किया. फिल्म में भी दोनों एक दूसरे के अपोजिट थे.
दलाल का इंटीमेट सीन
दलाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी. लेकिन इस फिल्म का एक सीन काफी विवादों में रहा था. दरअसल मेकर्स ने आयशा जुल्का को बिना बताए इंटीमेट सीन शूट किया था. वो भी बॉडी डबल के साथ. ये बात एक्ट्रेस को पता भी नहीं थी. जब फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो आयशा जुल्का को पता चला कि उनकी बिना इजाजत के इस तरह का इंटीमेट सीन शूट हुआ था और फिल्म में भी डाला गया है. वह इतना नाराज हुईं कि उन्होंने केस तक कर दिया था.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()











