सोनभद्र/एबीएन न्यूज। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व श्री वागीश कुमार शुक्ला ने गुरुवार को नगर पंचायत ओबरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि कई स्थानों पर डस्टबिन भरे हुए थे और आसपास कूड़ा बिखरा पड़ा था। इस पर अपर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को नियमित सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पार्क के निरीक्षण में एडीएम ने देखा कि वहां कार्पेट ग्रास और सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित नहीं किए गए हैं, हालांकि पाथवे का निर्माण ठीक पाया गया। पार्क में बने पांड्स में पानी नहीं टिक रहा था, जिस पर उसे दुरुस्त करने और पार्क की सुंदरता बढ़ाने हेतु कार्पेट ग्रास एवं सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना कराने के निर्देश दिए गए। एम.आर.एफ. सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। यहाँ कचरे का संग्रहण तो नगर पंचायत द्वारा कराया जा रहा है, लेकिन कचरे का सेग्रीगेशन कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। एडीएम ने निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सेग्रीगेशन सुनिश्चित कराया जाए और इसके लिए आईईसी गतिविधियों द्वारा नागरिकों को जागरूक किया जाए।
कल्याण मंडप के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर भी एडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिया कि नवंबर माह से वैवाहिक कार्य प्रारंभ होने से पहले निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए। कैंपस में इंटरलॉकिंग का कार्य भी कराए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार नगर पंचायत के कार्यालय भवन निर्माण कार्य की धीमी गति पर भी असंतोष जताते हुए अधिशासी अधिकारी को सतत निरीक्षण कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान शारदा मंदिर चौराहा और महाविद्यालय चौराहे का भी जायजा लिया गया। एडीएम ने चौराहों पर लाइट की गुणवत्ता सुधारने, रोड डिवाइडर पर सुगंधित पुष्पों के पौधे लगाने और सड़क किनारे अर्नामेंटल वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ओबरा श्री विवेक कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
![]()












