सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में जनपद सोनभद्र के प्रचलित ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने चकबन्दी कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
वर्तमान में जनपद के कुल 51 ग्राम चकबन्दी प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न चरणों जैसे—तरमीम, पड़ताल, मालियत, सत्यापन खतौनी एवं चक निर्माण आदि पर कार्यवाही चल रही है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्यवाही निर्धारित मानक और समयसीमा के अनुरूप पूरी की जाए।
उन्होंने विशेष रूप से उन ग्रामों का उल्लेख किया, जिनकी चकबन्दी सबसे पुराने समय से लंबित है—भैसवार और सुकृत। इन ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में जनपद के उपसंचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, सभी चकबन्दी अधिकारी एवं सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने दोहराया कि चकबन्दी की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शिता और नियमों के अनुरूप होनी चाहिए, ताकि ग्रामवासियों के हित सुरक्षित रह सकें।
![]()













