जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म आरआरआर साल 2022 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इस फिल्म का ‘नाटू नाटू’ खूब पॉपुलर हुआ. देश ही नहीं, दुनियाभर में इसका डंका बजा था. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था. ‘नाटू नाटू’ गाना हिंदी में ‘नाचो नाचो टाइटल से रिलीज किया गया था, जिसे विशाल मिश्रा और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है. इसका म्यूजिक एमएम कीरावानी ने तैयार किया था. इसके हिंदी वर्जन को 630 मिलियन व्यूज मिले हैं.
![]()











