सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का शुभारंभ आज 17 सितम्बर से हो गया है। यह अभियान 2 अक्तूबर, 2025 तक चलेगा और इसे “स्वच्छोत्सव : स्वच्छता का उत्सव” के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है।
एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हुई।
अभियान के तहत प्रमुख गतिविधियां: स्वच्छता संबंधी जन-जागरूकता अभियान। सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, कार्यालयों और ईको-पर्यटन स्थलों की सफाई। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधरोपण। “थैंक यू सफाई मित्र” कार्यक्रम और “स्वच्छ एवं हरित त्योहार” उत्सव। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर। स्वच्छता संवाद एवं प्रतियोगिताएं—रंगोली, निबंध लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन लेखन आदि।
विशेष रूप से 25 सितम्बर, 2025 को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें एनसीएल के कर्मचारी सामूहिक श्रमदान कर जनभागीदारी का संदेश देंगे।
अभियान के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, पूजा समितियों, मंडपों, स्थानीय निकायों एवं स्वयंसेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में 17 सितम्बर से “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का 9वां संस्करण शुरू हो चुका है। इसका उद्देश्य नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को एकजुट कर उपेक्षित एवं गंदे स्थानों पर सफाई सुनिश्चित करना है।
![]()











