मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने पौधरोपण कर दी मुहिम को गति, स्वास्थ्य इकाइयों पर कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक जारी
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के प्रांगण में हुआ। इस अवसर पर आयुक्त विन्ध्याचल मंडल मीरजापुर एवं नोडल अधिकारी सोनभद्र, श्री बाल कृष्ण त्रिपाठी ने पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मंडलायुक्त मीरजापुर मंडल एवं जिलाधिकारी सोनभद्र श्री बी.एन. सिंह ने विभिन्न विभागों और चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लगाए गए सूचना एवं परामर्श स्टॉलों का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने मौके पर अपना मधुमेह व रक्तचाप परीक्षण भी कराया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को जिलेभर में 169 उपकेंद्र स्तरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, 6 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा 3 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एक साथ विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह गतिविधियां 2 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन संचालित होंगी और इसकी रिपोर्टिंग भारत सरकार/राज्य सरकार के पोर्टल पर की जाएगी।

अस्पताल परिसर में शुभारंभ अवसर पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को अनार व नींबू के पौधे भेंट किए और उनसे पौधरोपण कर संरक्षण व संवर्धन का आह्वान किया। मंडलायुक्त ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है, अतः महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाना आवश्यक है।

इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मंडल श्री रमेश चंद्रा, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री राहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चंद्र, तहसीलदार सदर श्री अमित सिंह, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल श्री सुरेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
![]()











