राज बॉलीवुड की एक सक्सेसफुल थ्रिलर फ्रैंचाइजी है. जिसकी शुरुआत साल 2002 में हुई. इस फिल्म में डिनो मोरियो, बिपाशा बसु और मालिनी शर्मा जैसे सितारे नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर तो राज सुपरहिट रही ही थी, साथ ही इसके गाने भी ब्लॉकबस्टर रहे थे. जैसे इसका एक गाना है ‘आपके प्यार में’, जिसमें डिनो मोरियो अपनी हीरोइन के साथ टूटकर इश्क फरमाते नजर आते हैं. गाने में दोनों के इंटीमेट सीन्स भी शामिल थे. ये गाना सुपरहिट रहा था, जिसे लोग आज भी खोज खोजकर सुनना पसंद करते हैं. ‘आपके प्यार में’ गाने को अल्का याज्ञनिक ने गाया था.
![]()











