Last Updated:
छोटे शहर की एक लड़की मन में ‘मिस वर्ल्ड’ बनने का सपना लेकर मुंबई पहुंची थी. उम्र महज 17 साल थी. मुंबई में अपनी ही सहेली को ‘मां’ कहकर बुलाती थी. सपना सच हुआ और ‘विश्वसुंदरी’ के खिताब पर कब्जा जमाया. दिलचस्प बात यह है कि तीनों सहेलियों ने अलग-अलग ब्यूटी पीजेंट जीते और बॉलीवुड में करियर भी करीब-करीब साथ में शुरू किया. तीन ‘विश्वसुंदरी’ में दो शादी से पहले प्रेग्नेंट भी हुईं. तीसरी ने तो शादी करते ही बॉलीवुड छोड़ दिया.
मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड या मिस यूनिवर्स का खिताब बॉलीवुड में करियर के नए अवसर देता है. बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस इन्हीं ब्यूटी पीजेंट जीतकर फिल्मों में आईं. फिर चाहे वह जूही चावला हों या फिर ऐश्वर्या राय. सुष्मिता सेन हो या फिर लारा दत्ता. साल 2000 में यूपी के एक छोटे से शहर बरेली की लड़की प्रियंका चोपड़ा ने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतकर सबको चौंका दिया था. दिलचस्प बात यह है प्रियंका अपनी ही कंटेंस्टेंट लारा दत्ता को ‘मां’ कहकर बुलाती थीं. दीया मिर्जा ने भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. मायनगरी मुंबई में दीया मिर्जा और लारा दत्ता तो एक फ्लैट में रहती थीं. तीनों की निजी जिंदगी भी विवादों में रही.

लारा दत्ता ने 12 मई, 2000 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. वहीं दीया ने 2000 में मिस इंडिया में रनरअप रही थीं. बाद में उन्होंने मिस एशिया पैसाफिक का खिताब अपने नाम किया. प्रियंका चोपड़ा 2000 में हीं मिस वर्ल्ड बनी थीं. वह मिस इंडिया रनर-अप रही थीं. दीया मिर्जा ने 2001 में ‘रहना है तेरे दिल’ से आर. माधवन के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म तब बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा सकी थी. जब यह फिल्म टीवी पर आई तो सुपर-डुपर हिट रही थी. आज इस फिल्म की गिनती कल्ट फिल्म में होते है.

प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता ने 2003 में ‘अंदाज’ फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ली थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आए थे. प्रियंका और लारा दत्ता को फिल्मों से कामयाबी मिली लेकिन दीया मिर्जा कुछ खास नहीं कर पाईं. दीया मिर्जा ने निजी जिंदगी में दो-दो शादियां रचाईं. वह दूसरी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.

दीया मिर्जा ने 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ अपना घर बसाया था. एक फिल्म के सिलसिले में दोनों की 2009 में पहली मुलाकात हुई थी. वो फिल्म कभी नहीं बन पाई लेकिन दोनों ने रीयल लाइफ में अपनी जोड़ी जरूर बना ली. हालांकि यह शादी बहुत दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों ने 2019 में दोनों का तलाक हो गया. दीया मिर्जा ने बाद में फरवरी 2021 में वैभव रेखी से दूसरी शादी रचाई थी. शादी से पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई थीं.

16 अप्रैल 1978 में जन्मीं लारा दत्ता के पिता पंजाबी थे. मां एंग्लो इंडियन थीं. कभी लारा दत्ता का परिवार गाजियाबाद में रहा करता था. पिता एयरफोर्स में विंग कमांडर थे. 1981 में उनका परिवर बेंगलुरु शिफ्ट हो गया था. लारा ने ‘भागमभाग, पार्टनर, ब्लू, डॉन 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. फिर फिल्मों से दूरी बना ली. 16 फरवरी 2011 में उन्होंने टेनिस प्लेयर महेश भूपति से शादी कर ली.

महेश ने अपनी पत्नी श्वेता जयशंकर से शादी के सात साल बाद तलाक लेकर लारा दत्ता के साथ शादी रचाई थी. लारा दत्ता ने शादी के पांच माह बाद ही प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. वो भी शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं.

प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी, कृष, डॉन, दोस्ताना, डॉन 2, अग्निपथ, बर्फी, कृष 3, बाजीराव मस्तानी जैसी कई सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्में में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के अफेयर की इंडस्ट्री में खूब चर्चा हुई. हाल ही में फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने भी दोनों के बीच अफेयर का दावा किया है. बाद में प्रियंका ने अपने से उम्र में 10 साल छोटे अमेरिकन एक्टर-सिंगर निक जोनस के साथ 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर में शादी कर ली. करियर के पीक पर बॉलीवुड छोड़कर अमेरिका में जाकर बस गईं.

प्रियंका चोपड़ा ने 2006 में सिमी ग्रेवाल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वो लारा दत्ता को ‘मां’ कहकर बुलाती थी. प्रियंका ने कहा था, ‘मैं जब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुंबई पहुंची थीं तो उस समय मेरी उम्र 17 साल थी. दीया मिर्जा 18 साल की थी. लारा हम सभी से बड़ी थी और बहुत ही केयरिंग नेचर की थी. मैं उन्हें प्यार से कई बार ‘मां’ बुलाती थी.’
![]()











