टास्क के अगले पड़ाव में शहबाज और आवेज के बीच भिड़ंत हुई. गोल्ड बार काउंट करने के बाद टीम ए विनर साबित हुई, जिसमें मृदुल, जीशान, अभिषेक, अशनूर, तान्या, नीलम, शहबाज हैं. यानी घर का अगला कैप्टन इनमें से किसी एक को चुना जाएगा. अभिषेक बजाज ने कहा कि यह चौथा कैप्टेंसी टास्क है, जिसमें कप्तानी के लिए नॉमिनेट हूं, मुझे इस बार कप्तान बनना है.
शहबाज-अमाल के बीच अच्छा दोस्ती दिख रही है. शाहबाज ने कैमरे के सामने अमाल को पप्पी दी. किचन में तब माहौल संजीदा हो गया, जब कुनिका को खाने में चिकन नहीं मिला. अभिषेक ने खाने को लेकर अपनी नाराजगी जताई. अभिषेक बजाज के साथ कप्तान अमाल का पंगा हो गया. जीशान ने अमाल को समझाया कि खाने के मामले में किसी को बोलना नहीं चाहिए. अमाल गुस्से में बोला कि तोड़कर रख दूंगा, जितनी चाहे बॉडी बना ले.
खाने को लेकर अमाल-अभिषेक का हुआ झगड़ा
अभिषेक बजाज अचानक अमाल को ओर बढ़ा और कहा, ‘तूने आवाज ऊंची की, तेरी अकड़ वहीं तोड़ दूंगा.’ शहबाज ने अभिषेक की नकल उतारी, जिससे थोड़ा माहौल हल्का हुआ. आवेज ने अभिषेक का सपोर्ट करते हुए अमाल से बहस की. तान्या फिर अमाल को शांत करती दिखीं.
अमाल की कप्तानी घरवालों को आई पसंद
अमाल अपने गलत वोट और निर्णय की वजह से बसीर से माफी मांगते हैं. वे अपनी गलती पर काफी इमोशनल हो गए. दूसरी ओर, नीलम गिरी कहती हैं, ‘तान्या, जीशान के बीच 36 का आकंड़ा है, फिर भी वह उन्हें भाई कह रही हैं.’ अमाल की कैप्टेंस खत्म होने से कुछ घंटे पहले बिग बॉस ने उन्हें एक हॉल में बुलाया और उनकी कैप्टेंसी पर चर्चा करवाई. अमाल की हफ्ते भर की कप्तानी पर बसीर ने अमाल को लीडर बताया. गौरव खन्ना ने कहा कि अमाल को अपने घमंड कम करना चाहिए. अशनूर ने कहा, ‘आपमें कहीं-कहीं डिक्टेटरशिप दिखी. नेहल ने कहा- ‘डिक्टेरशिप है, लेकिन वह गलती का एहसास करते हैं.’ अभिषेक ने कहा, ‘आपको ‘मैं’ हटाकर निर्णय लेना चाहिए. फरहाना ने कहा कि अमाल ने शांति बनाए रखने की कोशिश की, इसलिए उनकी कैप्टेंसी को अच्छा बताया. ज्यादातर कंटेस्टेंट अमाल की कप्तानी से खुश दिखे. उन्हें 11 लाइक्स मिले, इसलिए वह कप्तानी के लिए अन्य कंटेस्टेंट के साथ नॉमिनेट हुए. तान्या ने गौरव और मृदुल से बातचीत में बताया कि वे 200 से ज्यादा संस्थानों में लेक्चर दे चुकी हैं. वे वहां लोगों को बिजनेस सिखा चुकी हैं.










