Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 में छिंदर पाल ने अमिताभ बच्चन के सामने शानदार खेल दिखाया. वे 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचे, लेकिन 50 लाख रुपये जीतकर घर लौटे. उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर गेम क्विट कर दिया था. क्या आप दे पाएंगे इसका जवाब?
कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये जीते (फोटो साभार: SET/Videograb)कंटेस्टेंट ने 12.50 लाख रुपये के 12वें सवाल में पहली लाइफ लाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया. सवाल है- अमेरिका की खुफिया एंजेसी, सीआईए ने कथित तौर पर किस नेता को विषैले सिगार से मारने का प्रयास किया था? विकल्प हैं-
A. हो ची मिन्ह
B. फिडेल कास्ट्रो
C. इदी अमीन
D. मुअम्मर गद्दाफी
ज्यादातर ऑडियंस ने विकल्प बी. फिदेल कास्त्रो को वोट दिया. कंटेस्टेंट ऑडियंस के साथ गए और 12.50 लाख जीतने में सफल रहे. छिंदर पाल ने 13वें सवाल में दोनों लाइफ लाइन संकेत सूचक और 50-50 का इस्तेमाल कर डाला. सवाल है- भारतीय मूल के पहले व्यक्ति कौन थे जिन्हें 2008 में यूके के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था? विकल्प हैं-
A. स्वराज पॉल
B. करण बिलिमोरिया
C. मेघनाद देसाई
D. कुमार भट्टाचार्य
कंटेस्टेंट ने विकल्प ए. स्वराज पॉल को चुना, जो सही है. उन्होंने 25 लाख रुपये जीते. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 50 लाख रुपये का अगला सवाल पूछा, जिससे कंटेस्टेंट ने बिना किसी लाइफ लाइन के सही जवाब दिया. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट की पत्नी को स्टेज पर बुलाया, ताकि वे कंटेस्टेंट की हिम्मत बढ़ा सकें. हालांकि, 1 करोड़ रुपये के सवाल पर कंटेस्टेंट ने गेम क्विट कर दिया. सवाल है- भारतीय महान त्रिकोणमितीय सर्वेक्षण का प्रमुख बनने से पहले, जॉर्ज एवरेस्ट ने 1914 से 1816 तक इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था? विकल्प हैं-
A. जेजू
B. जमैका
C. जर्सी
D. जावा
कंटेस्टेंट सवाल का जवाब नहीं जानते थे. उन्होंने गेम क्विट कर दिया और 50 लाख रुपये जीतकर घर लौटे. इसका सही जवाब है- विकल्प डी. जावा

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










