Last Updated:
तमिल एक्टर-कॉमेडियन रोबो शंकर का 46 साल की आयु में निधन हो गया. कमल हासन ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपना दुख बयां किया.
रोबो शंकर सिर्फ 46 साल के थे.रोबो शंकर कुछ दिन पहले फिल्म के सेट पर अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी किडनी फेल हो गई थी. बुधवार को उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने रात 8:30 बजे अंतिम सांस ली.
शंकर ने अपने सिग्नेचर रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स की वजह से ‘रोबो’ निकनेम पाया था. 2000 के दशक में छोटे रोल से अपना करियर शुरु करने के बाद उन्होंने स्टार विजय कॉमेडी शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ के जरिये लोकप्रियता पाई. उन्हें बड़ी सफलता ‘इधारकुथाने आसाइपट्टाई बालकुमारा’ और ‘वायाई मूडी पेसावुम’ जैसी फिल्मों से मिली,
फिल्मों में निभाए यादगार रोल
रोबो शंकर तमिल सिनेमा की मशहूर शख्सियत थे. वे ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लैकारन’, ‘कदवुल इरुकान कुमारु’, ‘सिंगम 3’, ‘विस्वासम’ और ‘कोबरा’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए. एक्टर के किरदारों में फैंस अभी भी धनुष की फिल्म ‘मारी’ में उनकी मजेदार रोल को सबसे ज्यााद पसंद करते हैं, हालांकि उनका करियर पीलिया के लंबे इलाज के कारण ठहर गया था.

(फोटो साभार:X)
शंकर ने दमदार कमबैक किया था. बीमारी की वजह से उनका वजन काफी कम हो गया था, जिसकी वजह से फैंस ने चिंता जताई थी. रोबो शंकर अपने पीछे पत्नी और एक्टर प्रियंका शंकर और बेटी इंद्रजा शंकर को छोड़ गए हैं. उनके अचानक निधन ने तमिल फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस हैरान और परेशान हैं. लोग उन्हें कमेंट करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एक्टर कमल हासन ने एक्स पर एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें शंकर के सिनेमा में उनके योगदान और दर्शकों को दी गई खुशी को याद किया.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










