लखनऊ/एबीएन न्यूज। एनसीएल सीडबल्यूएस में आयोजित अंतर-क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 2025-26 का शनिवार को सफल समापन हुआ। तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप, एकल और युगल श्रेणियों में कुल 110 मैच खेले गए। प्रतियोगिता में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों एवं इकाइयों से 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में क्षेत्रीय महाप्रबंधक (सीडबल्यूएस) श्री आनंद मूर्ति, महाप्रबंधक (मानव संसाधन/कल्याण) श्री राजेश त्रिवेदी, जेसीसी सदस्य श्री अजय कुमार (सीएमएस), श्री लाल पुष्पराज सिंह (आरसीएसएस), श्री श्यामधर दूबे (बीएमएस) और श्री एस. के. सिंह (सीएमओएआई) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य, अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रतियोगिता में टीम चैंपियनशिप का खिताब जयंत क्षेत्र ने अपने नाम किया, जबकि ककरी क्षेत्र उपविजेता रहा। एकल प्रतियोगिता में दूधीचुआ क्षेत्र के श्री सूरज थापा प्रथम और ककरी क्षेत्र के श्री धीरज कुमार वर्मा द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, युगल श्रेणी में जयंत क्षेत्र के श्री पंकज साहू और श्री पी. रमेश विजेता बने, जबकि एनएससी के श्री राकेश विश्वास और श्री मिलिंद को उपविजेता का स्थान मिला।
उल्लेखनीय है कि एनसीएल द्वारा प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों के शारीरिक व मानसिक विकास और उनके उत्साहवर्धन के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
![]()












