बीना/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना में निविदा प्राप्त ओबी कंपनी चेन्नई राधा द्वारा विस्थापितों को रोजगार न दिए जाने के विरोध में विस्थापित संघर्ष समिति ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह लगभग 11 बजे बड़ी संख्या में विस्थापित लोग प्रबंधक कार्यालय पहुंचे और “प्रबंधन मुर्दाबाद” तथा “विस्थापितों को रोजगार दो” जैसे नारे लगाए। इसके बाद समिति ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।
समिति अध्यक्ष अरविन्द दुबे ने बताया कि पूर्व में ओबी कंपनियां विस्थापितों को रोजगार देती रही हैं, लेकिन मौजूदा कंपनी चेन्नई राधा एनसीएल प्रबंधन से मिलीभगत कर विस्थापितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी बाहरी लोगों को बी और ए फॉर्म भराकर कम वेतन पर काम पर रख रही है, जबकि यहां के विस्थापित धूल, डस्ट और प्रदूषण का सीधा असर झेल रहे हैं।

इस दौरान कंपनी के एचआर राहुल सिंह ने आश्वासन दिया कि विस्थापितों द्वारा दी गई सूची का एक सप्ताह में सत्यापन कर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि समिति अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि इस बार भी ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो खदान का कार्य रोकने पर मजबूर होना पड़ेगा।
प्रदर्शन के दौरान एनसीएल बीना से देवेश सिंह, भारतेन्दु तिवारी (सिक्योरिटी इंचार्ज), रस्मी मण्डल (एचआर सीनियर मैनेजर), बीना चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सरोज सहित बड़ी संख्या में विस्थापित मौजूद रहे। इनमें पनमती, श्रीमती, फूलकुमारी, इनामती, लीलामति, सत्य प्रकाश भारती (पूर्व प्रधान), रविंद्र दुबे, राजकुमार, गीता प्रसाद, गोबिंद, लालपन और भगवान दास शामिल थे।
![]()











