Mithun Chakraborty Shapath Movie Song : मिथुन चक्रवर्ती का बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम रहा है. उनकी फिल्मों का एक अलग ही दर्शक वर्ग भी रहा है. 12 दिसंबर 1997 में मिथुन चकवर्ती-जैकी श्रॉफ की एक मूवी ‘शपथ’ सिनेमाघरों में आई थी जिसके दो गाने पॉप्युलर हुए थे. एक गाना तो आज भी शादी-बारात में डीजे पर सबसे ज्यादा बजता है. गाने के बोल थे : ‘मुंडा गोरा रंग देख के, दीवाना हो गया…’. फिल्म में म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था. फिल्म को राजीव बब्बर ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. यह गाना मिथुन चक्रवर्ती-राम्या कृष्णन पर फिल्माया गया था. फास्ट बीट का यह सॉन्ग सुनते ही आज भी युवाओं के दिल धड़कने लगते हैं. गाने को उदित नारायण-अल्का याज्ञनिक ने आवाज दी थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सेमी हिट रही थी. इस फिल्म का एक और गाना ‘इश्क और प्यार का मजा लीजिए, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए…’ भी पॉप्युलर हुआ था, जिसे अल्ताफ राजा ने गाया था.
![]()










