Last Updated:
रुद्र जेटली ने ‘गेटवे टू बॉलीवुड’ लॉन्च कर नए कलाकारों को ट्रेनिंग और अवसर देने की पहल की है. वे सफल बिजनेसमैन भी हैं और कई हिट गाने रिलीज कर चुके हैं.
नई दिल्ली: मॉडलिंग से लेकर टेलीविजन और थिएटर तक का सफर तय कर चुके रुद्र जेटली (Rudra Jaiitly) ने अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक नई पहल की है. उन्होंने हाल अपनी नई संस्था ‘गेटवे टू बॉलीवुड’ (GTB) लॉन्च की है, जो नए और उभरते कलाकारों को ट्रेनिंग, मार्गदर्शन और अवसर देने का काम करेगी.
थिएटर में मजबूत पकड़
कपल ने लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों ‘कुमकुम’ और ‘गृहस्थी’ में बतौर असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर काम किया. इस दौरान उन्होंने प्रोडक्शन और डायरेक्शन की बारीकियों को समझते हुए अपना मजबूत स्थान बनाया. रुद्र ने थिएटर जगत में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है. मशहूर थिएटर डायरेक्टर मुजीब खान के मार्गदर्शन में उन्होंने भारतीय साहित्य पर आधारित कई नाटकों में मुख्य भूमिकाएँ निभाईं जिससे उनकी अभिनय और क्रिएटिव समझ और भी गहरी हुई.
बिजनेस और म्यूजिक में सफलता
साल 2012 में रुद्र ने कॉरपोरेट जगत में कदम रखा और आज वे कई कंपनियों के डायरेक्टर और सीईओ हैं. वे Verrsa Vibe और ‘गेटवे टू बॉलीवुड’ (GTB) के संस्थापक हैं. Verrsa Vibe एक म्यूजिक लेबल है जो इंडिपेंडेंट म्यूजिक को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है. हाल में इस लेबल के तहत रिलीज हुए गाने ‘माहौल’ एवं ‘उड़नखटोला’ लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हुए. साथ ही रूद्र जेटली ने इस लेबल के जरिये ‘अखियाँ’, ‘बेगाना’ एवं ‘अंबरा तों आई’ जैसे कई अन्य गाने भी रिलीज किये हैं. फैशन से लेकर फिल्म जगत और बिजनेस तक, रुद्र जेटली का करियर रचनात्मकता का अनोखा संगम है. उनका विजन है कि भारत के हर कोने में मौजूद कलाकारों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिले, जहां से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










