Last Updated:
3 Cult Films Without Intervals: अगर आपके पास समय की कमी है और आप कुछ ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जिनकी अवधि कम हो तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको 3 ऐसी शानदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने में सिर्फ 307 मिनट लगेंगे.
नई दिल्ली. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें आप जितनी बार देखें आपका मन नहीं भरेगा. आज हम आपको 3 ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इन तीनों ही फिल्मों को बिना इंटरवल के ही रिलीज किया गया था, क्योंकि तीनों की अवधि 2 घंटे से कम थी. इसलिए इन तीनों फिल्मों को देखने में आपको सिर्फ 307 मिनट ही लगेंगे. तो चलिए, आपको उन फिल्मों के बारे में विस्तार से बताते हैं.

फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शंस और यूटीवी मोशन पिक्चर्स ने किया था. यह साल 2011 की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. यह फिल्म भी बिना किसी इंटरवल के रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह हिट साबित हुई थी. यह महज 100 मिनट लंबी फिल्म थी.

देल्ही बेली (2011): यह एक एक्शन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी, जिसे अक्षत वर्मा ने लिखा और अभिनय देव ने निर्देशित किया था. इसमें इमरान खान, कुणाल रॉय कपूर, वीर दास, पूर्णा जगन्नाथन और शहनाज ट्रेजरीवाला ने अभिनय किया था. यह एक हिंग्लिश भाषा की फिल्म थी, जिसके 70% डायलॉग्स अंग्रेजी में और 30% डायलॉग्स हिंदी में थे.

यह फिल्म भी बिना किसी इंटरवल के रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह एवरेज फिल्म साबित हुई थी. धोबी घाट 21 जनवरी 2011 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम भी कल्ट फिल्मों में लिया जाता है. यह महज 102 मिनट लंबी फिल्म थी.

धोबी घाट (2010): किरण राव ने इस फिल्म से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्माण किरण राव और आमिर खान ने किया था, और इसमें प्रतीक बब्बर, मोनिका डोगरा, कृति मल्होत्रा और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में थे.

यह साल 1969 की 18वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म का नाम कल्ट क्लासिक फिल्मों के साथ लिया जाता है. विकिपीडिया की मानें तो यह 1965 की अमेरिकी फिल्म ‘साइनपोस्ट टू मर्डर’ पर आधारित थी. यह चौथी बॉलीवुड फिल्म थी (नौजवान, मुन्ना और कानून के बाद) जिसमें कोई गाने नहीं थे.

इत्तेफाक (1969): यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्माण बीआर चोपड़ा ने और निर्देशन उनके भाई यश चोपड़ा ने किया था. इस फिल्म में नंदा और राजेश खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि सुजीत कुमार, बिंदु, मदन पुरी और इफ्तिखार सहायक भूमिकाओं में थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बिना इंटरवल वाली फिल्म थी. यह महज 105 मिनट लंबी फिल्म थी.
![]()












