Last Updated:
Rihanna Baby Girl Photo: पॉप स्टार रिहाना ने अपने तीसरे बच्चे की फोटो शेयर करके फैंस को खुशखबरी दी. वे 13 सितंबर को मां बनी थीं. उन्होंने अपनी बेबी गर्ल के प्यारे से नाम का भी खुलासा किया है.
नई दिल्ली: रिहाना ने एक बच्ची को जन्म दिया है. 37 साल की गायिका ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी फैंस को दी. उन्होंने 13 सितंबर को अपने तीसरे बच्चे रॉकी आयरिश मेयर्स को जन्म दिया है. (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

रिहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए हैं. उन्होंने लिखा, ‘रॉकी आयरिश मेयर्स 13 सितंबर 2025.’ (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

रिहाना और उनके पार्टनर रॉकी के पहले से ही दो बच्चे हैं. तीन साल का आरजा और दो साल का रायट. क्यूट कपल ने साल 2020 में डेटिंग शुरू की थी. रिहाना ने मई में ऐलान किया था कि वे अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. एक सूत्र ने पहले बताया था कि वे हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चों के बीच उम्र का फासला कम हो.’ (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

रिहाना हमेशा एक बड़ा परिवार चाहती थी, इसलिए वह बहुत रोमांचित हैं. रिहाना और रॉकी अपने परिवार को बढ़ाने को लेकर बहुत खुश हैं और वे अपने बेटों को एक और भाई-बहन देने का इंतजार नहीं कर सकते. (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

रिहाना को लेकर एक सूत्र ने ‘पीपल’ को बताया था, ‘वे चाहते थे कि उनके बच्चों के बीच उम्र का फासला कम हो, ताकि वे एक-साथ बड़े हो सकें और एक करीबी बॉन्ड शेयर कर सकें. वे खुद को शुक्रगुजार समझते हैं और अपने जीवन के अगले चैप्टर के लिए बहुत आभारी हैं. यह एक बहुत ही खास समय है.’ (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

गायिका रिहाना ने संगीत और फैशन की दुनिया में बड़ी सफलता हासिल की है, लेकिन पिछले कुछ सालों में मां बनने के दायित्वों पर ध्यान लगाए हुए हैं. (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

रिहाना अपने बच्चों को हर जर्नी पर ले जाती है, जिसमें वर्क से संबंधित यात्राएं भी शामिल हैं. बच्चे हर जगह उसके साथ जाते हैं. वह कभी शिकायत नहीं करती कि वह थकी हुई है. वह जीवन को बस प्यार करती है.’ (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)

पति रॉकी भी रिहाना के मां बनने के बाद से काफी सपोर्टिव रहे हैं. रॉकी और उनके बच्चों की वजह से रिहाना वाकई में बहुत खुश हैं जो वह कभी रही हैं. वे अपने बच्चों की परवरिश में बहुत अच्छे से कर रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@badgalriri)
![]()










