Last Updated:
Shah Rukh Khan VS Sameer Wankhede: आर्यन खान की वजह से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े और शाहरुख खान एक बार फिर आमने-सामने हैं. दरअसल, समीर वानखेडे़ ने आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ पर उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने आर्यन खान, नेटफ्लिक्स, रेड चिलीज पर 2 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज किया है. दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश और विवाद की जड़ साल 2021 का ड्रग्स केस है, जिसमें आर्यन खान गिरफ्तार हुए थे. आइए, पूरे मामले को विस्तार से समझें.
शाहरुख खान-समीर वानखेड़े एक बार फिर आमने-सामने.नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की वजह से आर्यन खान एक बार विवादों से घिर गए हैं. नॉर्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने उन पर मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आर्यन खान, शाहरुख खान और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोका है.
समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में लिखा है कि सीरीज में ड्रग विरोधी एजेंसियों की निगेटिव इमेज दिखाई गई है, जिससे संस्थानों पर जनता का विश्वास कम हो रहा है. समीर वानखेड़े ने अपने मुकदमे में 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की डिमांड की है, जिसे कैंसर रोगियों के इलाज के लिए टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल को दान किया जाए. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2 अक्टूबर 2021 में मुंबई तट पर एक लक्जरी क्रूज पर छापा मारा और कोई भी यह अनुमान नहीं लगा सकता था कि केस देश के सबसे हाई-प्रोफाइल कानूनी और मीडिया विवादों में से एक में बदल जाएगा. शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया गया. एक दिन बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.
जब आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
एनसीबी ने जमानत सुनवाई के दौरान तब तर्क दिया था कि व्हाट्सएप चैट्स आर्यन की ड्रग लेने और साजिश में शामिल होने का संकेत देती हैं. वकीलों ने यह कहकर जवाब दिया कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिला और दावे मात्र अफवाहें हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत दी, यह देखते हुए कि साजिश का कोई सबूत नहीं था. जैसे ही मामला शांत हुआ, यह सवाल उठने लगे कि मामले को कैसे संभाला गया था. यह भी आरोप लगाए गए कि समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने जांच को गलत तरीके से संभाला था और नवंबर 2021 में दिल्ली से एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जांच को आगे बढ़ाया. मई 2022 में एसआरके के बेटे आर्यन खान को 6,000 पन्नों की चार्जशीट में क्लीन चिट दी गई और एसआईटी ने स्वीकार किया कि युवा स्टार किड के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे.
![]()











