लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल में ‘एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल रेलवे परिसरों को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, बल्कि यात्रियों और रेलकर्मियों में स्वच्छता के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना भी है।
आज मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) भुवनेश सिंह और अन्य शाखा अधिकारियों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा, “स्वच्छता अभियान ने देश भर में लोगों की सोच और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाया है। भारतीय रेलवे में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य है और स्वस्थ नागरिक देश की प्रगति का आधार हैं।”
लखनऊ मंडल में इस अभियान के तहत स्टेशनों पर उपलब्ध पेयजल और फिल्ट्रेशन संयंत्रों की नियमित जांच सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही स्टेशन परिसर, कैंटीन, फूड स्टॉल और बर्तनों की गहन सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। खाद्य विक्रेताओं और कैंटीन संचालकों को स्वच्छता नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं, रेलकर्मी यात्रियों को कूड़ेदान का उपयोग करने और पटरियों पर कचरा न फेंकने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। टिकट जांच कर्मी स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाकर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कर रहे हैं।
यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन को और अधिक मजबूती प्रदान करते हुए स्वच्छ, स्वस्थ और सुरक्षित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
![]()














