सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी ने आज ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) गोदाम का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मा. उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों के अनुपालन में किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में श्रीमती रिन्की सिंह द्वारा सांसद श्री छोटेलाल खरवार के विरुद्ध दायर याचिका के संबंध में उच्च न्यायालय ने आदेश पारित किया था कि उक्त निर्वाचन में उपयोग की गई ईवीएम मशीनों को याचिका से अवमुक्त किया जाए और भविष्य में अन्य चुनावों में प्रयोग हेतु उपलब्ध कराया जाए। इन मशीनों का मिलान रिटर्निंग अधिकारी से कराकर जिला निर्वाचन अधिकारी को हस्तगत कराना था।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम में चल रहे कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह प्रक्रिया तत्काल पूर्ण कराई जाए। साथ ही, उन्होंने गोदाम की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल तथा निर्वाचन कार्यालय के अन्य कार्मिक भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी का यह निरीक्षण चुनावी पारदर्शिता और निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
![]()











