नई दिल्ली: हरियाणवी इंडस्ट्री की गायिका रेणुका पंवार अपनी मधुर आवाज के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी से भी फैंस का दिल जीत रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर गाड़ी चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. रेणुका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए अपने ही गाने ‘रेंगलर’ के बोल पर लिपसिंक करती दिखीं. यह वीडियो उनके फैंस के बीच खूब चर्चा बटोर रहा है. वीडियो में रेणुका स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं. उन्होंने मरून रंग की ड्रेस और सनग्लास पहनकर लुक को निखारा है. गाड़ी चलाते हुए उनका कॉन्फिडेंस और गाने के साथ तालमेल देखने लायक है. रेणुका ने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन लिखा, ‘गाड़ी चलानी नहीं आती भाई.’ ‘रेंगलर’ गाने की बात करें तो यह रेणुका पंवार की एक और शानदार पेशकश है. इस गाने में उनकी दमदार आवाज ने हरियाणवी संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया है. गाने के बोल और संगीत राजा साब ने तैयार किए हैं, जिन्होंने हरियाणवी संस्कृति को आधुनिक बीट्स के साथ पेश किया है.
![]()










