Last Updated:
Thamma Trailer OUT: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थामा’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह मूवी इस साल दिवाली के मौके पर थिएटर्स में दस्तक देगी.
दिवाली पर रिलीज होगी हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा.नई दिल्ली. मैडॉक फिल्म्स ने जब से हॉरर-कॉमेडी थामा का ऐलान किया है, तब से फैंस इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. मेकर्स ने शुक्रवार को आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मोस्ट अवेटेड फिल्म थामा का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. यह मूवी अगले महीने थिएटर्स में दस्तक देगी.
वैम्पायर के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना
2 मिनट 54 सेकेंड के ट्रेलर में पिशाचों की दुनिया दिखाई गई है. इसके बाद आयुष्मान खुराना की एंट्री होती है, जो हजारों साल पहले एक खतरनाक दुनिया में पहुंच जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात नवाजुद्दीन के किरदार से होती है. यह सीन काफी मजेदार लगता है. फिर आयुष्मान खुराना वैम्पायर बन जाते हैं और उनकी नुकीले दांत निकल आते हैं. आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच ट्रेलर में जबरदस्त टक्कर होती है. इस फिल्म में परेश रावल, फैसल मलिक और सत्यराज भी नजर आएंगे जिनकी झलक ट्रेलर में देखने को मिलती है.
इस दिन रिलीज होगी हॉरर कॉमेड फिल्म थामा
बताते चलें कि आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘थामा’ का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है. यह मूवी मैडॉक्स फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस बैनर तले स्त्री, स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या जैसी मूवीज बन चुकी हैं. दिनेश विजन और अमर कौशिक द्वारा निर्मित इस फिल्म को एक खूनी प्रेम कहानी बताया गया है. आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की यह मूवी इसी साल दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()











