दुद्धीसोनभद्र/एबीएन न्यूज। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तालाब/पोखर/मीनाशय एवं जल प्रणालियों के 10 वर्षीय आवंटन हेतु नीलामी प्रक्रिया तहसील सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। नीलामी अधिकारी/नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार की देखरेख में शुक्रवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आवेदनों की प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद दोपहर 12 बजे से नीलामी कार्यवाही आरंभ हुई।
इस नीलामी में कुल 11 तालाबों की सूचना जारी की गई थी। इनमें से 8 तालाबों के लिए आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 3 तालाबों के लिए कोई आवेदन नहीं मिला। प्राप्त आवेदनों के आधार पर 8 तालाबों का आवंटन बिना नीलामी के ही कर दिया गया।
इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो खरपत्तू मौर्या, लेखपाल कुंजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। नीलामी प्रक्रिया के पूर्ण होने से स्थानीय स्तर पर मत्स्य पालन को बढ़ावा मिलने की संभावना है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार एवं आय के नए अवसर उपलब्ध होंगे।
![]()











