Last Updated:
Bigg Boss Voting: बिग बॉस 19 में फरहाना भट्ट कप्तान बनीं, जिससे वह नॉमिनेशन से बच गईं. नेहल की वापसी से माहौल बदला. अगर आपको समझना हो कि कौन, किससे आगे है, तो आपको वोटिंग ट्रेंड जानना-समझना होगा.
बिग बॉस का वोटिंग ट्रेंड कैसे समझें. (फोटो साभार: SET/Videograb)नई दिल्ली: बिग बॉस 19 दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है. गौरव खन्ना को हरा कर फरहाना भट्ट घर की अगली कप्तान बन गई हैं. नेहल की वापसी ने घर का माहौल बदल दिया है. अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच नोंक-झोक हुई. गौरव खन्ना ने कप्तानी टास्क के दौरान बेबाकी से अपने जज्बात बयां किए. हालांकि, फैंस अभी से कयास लगाने लगे हैं कि कौन बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का हकदार है. शो के पांचवे हफ्ते मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, गौरव खन्ना, अशनूर कौर और प्रणित नॉमिनेट हुए. इस हफ्ते किसी-न-किसी की विदाई तय लग रही है. लेकिन, दर्शक जानना चाहते हैं कि वोटिंग ट्रेंड को कैसे जाना और समझा जा सकता है. आइए, आपको बताते हैं.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










