लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के ‘बहुउद्देशीय हाल’ में सेवानिवृत्त होने वाले 13 रेलकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार की उपस्थिति में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भारती ने समापक भुगतान राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मंडल वित्त प्रबंधक श्री उमेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि रेलकर्मियों का समर्पण, निष्ठा और योगदान रेलवे की कार्यप्रणाली को हमेशा नई दिशा देता है। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे और सभी ने मिलकर सेवानिवृत्त सहकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी।
![]()












