सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नवरात्रि के अष्टमी दिवस पर मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, रॉबर्ट्सगंज में कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप मिठाई, फल और गिफ्ट्स प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशासक दीपिका सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनुराधा, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन से जेंडर विशेषज्ञ साधना मिश्रा और सीमा द्विवेदी, जिला परियोजना संयोजक स्निग्धा आहूजा सहित विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रंजना शुक्ला, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को नारी शक्ति के महत्व से अवगत कराना तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों और योजनाओं के बारे में जागरूक करना रहा।
![]()











