लखनऊ/एबीएन न्यूज। श्री काज़ी मैराज अहमद ने 3 अक्टूबर 2025 को अपर महानिदेशक/आरडीएसओ का कार्यभार संभाल लिया। वे आईआरएसई 1991 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व वे भारतीय रेल परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ में वरिष्ठ प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वे मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ और मुख्य कारखाना प्रबंधक (ब्रिज वर्क्स)/लखनऊ के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं।
अपने लंबे सेवाकाल में श्री अहमद ने आरडीएसओ, कोर, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे एवं उत्तर-पूर्व रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य किया है। उन्होंने डबलिंग, गेज परिवर्तन, नई रेल लाइनें और विद्युतीकरण जैसी कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
विशेष रूप से प्रयागराज कुम्भ मेले के दौरान रेलवे संचालन एवं प्रबंधन में उनकी उल्लेखनीय भूमिका के लिए उन्हें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
श्री अहमद हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, आईआईटी रुड़की, दिल्ली और आईएमटी गाजियाबाद के पूर्व छात्र हैं। वे ICE, MASCE के प्रतिष्ठित फेलो, PMP प्रोफेशनल तथा BRSR और ESG विशेषज्ञ भी हैं।
![]()












