Last Updated:
Arbaaz Khan Wife Sshura khan Hospitalised:अरबाज खान दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और वह जल्द ही गुड न्यूज देने वाले हैं. अस्पताल में अरबाज और शूरा के साथ उनकी फैमिली के सदस्य भी हैं.
मुंबई. अभिनेता अरबाज़ खान की पत्नी शूरा खान को मुंबई के खार में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बहुत जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं. शूरा प्रेग्नेंट हैं और उनकी डिलीवरी का समय हो चुका है. शूरा और अरबाज पहले बेबी की वेलकम की तैयारियां कर रहे हैं. अरबाज ने इस साल जून में शूरा की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. अरबाज और शूरा फैमिली के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचे. शूरा को आज यानी 4 अक्टूबर को पीडी हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
View this post on Instagram
![]()










