Last Updated:
ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी वेब सीरीज हैं, जो अंडररेटेड हैं. जबकि इन सीरीज का कंटेंट काफी अच्छा है. इनकी आईएमडीबी रेटिंग भी बहुत अच्छी है, लेकिन इनकी उतनी चर्चा नहीं हो पाई, जितनी की ‘गुल्लक’, ‘मिर्जापुर’, ‘सेक्रेड गेम्स’ या फिर ‘पंचायत’ की. यहां हम आपको सोनी लिव की 5 अंडररेटेड सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
‘रॉकेट बॉयज’, ‘द हंट राजीव गांधी एसेसिनेशन’, ‘स्कैमः 1992’ जैसी सीरीज की खूब चर्चा हुई. सोनी लिव की इन सीरीज के अलावा और भी ऐसी सीरीज है, जिसका बेहतर कंटेंट है. इसमें क्राइम थ्रिलर, हिस्टोरिक, रोमांटिक थ्रिलर सीरीज हैं. यहां हम आपको सोनी लिव की ऐसी ही 5 अंडररेटेड सीरीज के बारे में बता रहे हैं.

क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘मानवत मर्डर्स’ साल 1972 की रियल घटना से इंस्पायर है. सीरीज में महाराष्ट्र के एक गांव मानवत में हुई 7 लड़कियों की हत्या और उनके आरोपियों के पकड़ने की कहानी है. जब लोकल पुलिस आरोपियों का पता नहीं लगा पाती है, तब स्पेशल क्राइम ब्रांच के अधिकारी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा जाता है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

8 एपिसोड वाली इस सीरीज में आशुतोष गोवारिकर ने लीड रोल निभाया है. वह सीरीज में क्राइम ब्रांच ऑफिसर रामकांत कुलकर्णी के रोल में हैं. जांच के दौरान काला जादू, मिस्ट्री और सामाजिक कुरीतियों की परते खुलती हैं. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

तृषा कृष्णन स्टारर ‘ब्रिंदा’ ऑरिजनली तमिल में बनी है, लेकिन इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं. तृषा ने सीरीज में टाइटल रोल निभाया है और इंस्पेक्टर है. सीरीज में कई सीरियल मर्डर होते हैं, यह मर्डर माइथोलॉजिकल हिस्सा जोड़ते हैं. ब्रिंदा न केवल इन मर्डर की गुत्थी सुलझाती है, बल्कि पितृसत्तात्मक समाज की दीवरें तोड़ती हैं. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

इस सीरीज का हर एपिसोड एक नया सस्पेंस खोलता है और नए ट्विस्ट लेकर आता है. आखिरी में पता चलता है कि जिस अपराधी को वो ढूंढ रही थी, वो कोई और नहीं बल्कि उसका भाई है, जो बचपन में बिछड़ जाता है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी जलियांवाला बाग’ से महज एक महीने पहले आई सीरीज ‘द वेकिंग ऑफ ए नेशन’ भी जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित सीरीज है. सीरीज में एक वकील है, जो जलियावाला बाग नरसंहार को अंग्रेजों की सोची समझी रणनीति बताता है. केस लड़ता है. यह सीरीज कोर्टरूम ड्रामा को दिखाती है. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.6 है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

‘मायासभा: राइज ऑफ द टाइटन्स’ इस साल अगस्त की शुरुआत में सोनी लिव पर आई. यह सीरीज आंध्र प्रदेश की राजनीति पर बेस्ड है. 1970-80 के दशक में दो दोस्तों के दुश्मन और रानजीति में एक-दूसरे अपॉजिट खड़े होने की कहानी है. इसे लोगों ने चंद्रबाबू नायडू और वाईएसआर रेड्डी से जोड़कर देखा. सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 9.1 है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

रोमांटिक क्राइम थ्रिलर ‘ब्लैक, व्हाइट एंड ग्रे: लव किल्स’ सीरियल किलिंग्स के हाई-प्रोफाइल केस पर फोकस करती है. कहानी में प्यार और धोखा है. इस सीरीज की खास बात यह मोक्डक्यूमेंट्री स्टाइल सीरीज है. इसमें रियल इंटरव्यूज, रॉ फुटेज और स्क्रिप्टेड ड्रामा शामिल है. सीरीज में मयूर मोरे, तिग्मांशु धूलिया और पलक जैनवाल हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8 है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)
![]()











