रेनुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। 2 अक्टूबर 2025 को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रेनुकूट में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के स्वच्छता और आत्मनिर्भरता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना था।
कार्यक्रम में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एफएच टेक्निकल विभाग के श्री राजन पाठक, एफएच पावर प्लांट के श्री विवेक गुप्ता तथा एचओडी ईआर विभाग के श्री राकेश कुमार भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी के जीवन, विचारों और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। श्री मनीष गर्ग ने कर्मचारियों और कॉलोनीवासियों से स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह हमारी आदत और जिम्मेदारी होनी चाहिए।”

इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया और उपहार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में कॉलोनी क्षेत्र में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों और स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
![]()











