लखनऊ/एबीएन न्यूज़। संपूर्ण भारतीय रेल पर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा–2025’ (विशेष स्वच्छता अभियान 5.0) मनाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में ‘स्वच्छ पटरी–स्वच्छ ट्रैक’ के तहत व्यापक सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों और रेल खंडों में स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीमों ने यार्ड और आसपास के क्षेत्रों से कचरा हटाने के साथ अवांछित झाड़ियां और घास की सफाई भी की। ब्लॉक खंडों में स्थित नालियों की भी गहन सफाई कर “शून्य अपशिष्ट” (Zero Waste) की दिशा में प्रयास किए गए।
रेल प्रशासन द्वारा आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रेलवे परिसरों और स्टेशनों पर गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में संदेश प्रसारित किए गए। लोगों से रेलवे ट्रैक पर खुले में शौच न करने की अपील की गई।

सभी स्टेशनों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से ‘स्वच्छ पटरी दिवस’ पर स्वच्छता संदेशों की उद्घोषणा भी की गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे रेलवे ट्रैक और परिसर को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें ताकि स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा वातावरण सुनिश्चित हो सके।
![]()













