रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के माहौल में मनाई गई। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद ने श्री राम जानकी मंदिर, रॉबर्ट्सगंज में आयोजित रामायण पाठ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और पूजा-अर्चना के साथ किया।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह के कुशल मार्गदर्शन में शासन के निर्देशानुसार किया गया। श्रीमती रूबी प्रसाद ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि
“महर्षि वाल्मीकि जी ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि आत्मशक्ति और प्रभु की भक्ति से जीवन की हर कठिनाई को पार किया जा सकता है। उनके जीवन दर्शन से हम सभी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दलों — ‘गीता रानी एंड लोक गीत पार्टी’ तथा ‘कमलेश कुमार एंड लोक गीत पार्टी’ के कलाकारों ने महर्षि वाल्मीकि रामायण पाठ, भक्ति गीत और भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

इस अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर के पुजारी, सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश भारती, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहित अनेक सम्भ्रांतजन, श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित रहे।
![]()












