लखनऊ/एबीएन न्यूज़। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2025 तक मनाए जा रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा–2025’ (विशेष स्वच्छता अभियान 5.0) के तहत, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में विभिन्न स्टेशनों — सीतापुर जंक्शन, लखीमपुर और खलीलाबाद पर “अमृत संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) सुश्री नीतू की उपस्थिति में सीतापुर जंक्शन और लखीमपुर स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान उन्होंने यात्रियों से संवाद स्थापित कर रेलवे की स्वच्छता व्यवस्था और यात्री सुविधाओं पर फीडबैक प्राप्त किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री नीतू ने कहा कि “माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के मार्गदर्शन में अगस्त 2025 से प्रारंभ यह स्वच्छता अभियान पूरे भारतीय रेल में स्वच्छता बनाए रखने के उद्देश्य से निरंतर प्रगति पर है।” उन्होंने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में सभी विभागों के आपसी समन्वय से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है।

सुश्री नीतू ने कहा कि “अमृत संवाद कार्यक्रम” का उद्देश्य यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं से संवाद कर रेल परिसरों और ट्रेनों में स्वच्छता एवं सेवाओं में सुधार हेतु सुझाव प्राप्त करना है। उन्होंने यह भी बताया कि स्वच्छता कर्मियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है और श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।

उन्होंने यात्रियों से स्वच्छता मुहिम में सक्रिय भागीदारी और श्रमदान के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की। सुश्री नीतू ने कहा “रेलवे हम सभी की साझा संपत्ति है। ट्रेनों और स्टेशनों को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। कूड़ा डस्टबिन में डालें, स्वच्छता कर्मियों का सहयोग करें और रेलवे की सेवाओं को अपनी संपत्ति की तरह अपनाएँ।”
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को प्लास्टिक की जगह कपड़े के थैले उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा स्टेशनों पर इन्हें वितरित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री महेश गुप्ता, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री मुकेश कुमार, तथा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
![]()














