गोरखपुर/लखनऊ/एबीएन न्यूज। भारतीय रेल द्वारा 1 से 15 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत शुक्रवार 11 अक्टूबर को ‘स्वच्छ नीर’ (क्लीन वाटर) थीम के अंतर्गत गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर क्लीन वाटर डे मनाया गया। इस अवसर पर स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे परिसरों और आवासीय कॉलोनियों में पानी की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।
निरीक्षकों और रेलवे कर्मियों ने वाटर बूथ, वाटर कूलर और नलों की सफाई के साथ-साथ पानी की शुद्धता की जांच की। साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और वाटर टैंकों की भी सफाई कराई गई। इस दौरान अनुबंध कर्मचारियों और रेलकर्मियों ने स्वच्छता संदेशों से युक्त बैनर और पोस्टर के साथ जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ जल और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति प्रेरित किया।

रेल प्रशासन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना और स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।
![]()











