लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में मंडल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन में 13 से 15 अक्टूबर 2025 तक सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों को आपातकालीन स्थिति में जीवन-रक्षक तकनीकों की जानकारी देना है।
इसी क्रम में ऐशबाग पॉलीक्लिनिक में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तिवारी ने उपस्थित कर्मचारियों और रेलवे परिवार के सदस्यों को “सीपीआर” की शपथ दिलाई तथा इसके महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीपीआर एक आपातकालीन प्रक्रिया है, जो तब की जाती है जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है। इस तकनीक की जानकारी से कई जीवन बचाए जा सकते हैं।
इस अवसर पर पैरामेडिकल स्टाफ, रेलवे परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी को सीपीआर की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई, ताकि वे आपातकाल में तुरंत सहायता कर सकें।
![]()











