अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर आउट हो गया है. यह ट्रेलर कापी इंटरेस्टिंग और फनी है. ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत सिंह के किरादर आयशा से होती है, जो अपने पेरेंट्स को अपने अफेयर के बारे में बताती है. आयशा के पिता आर माधवन बने है. आयशा पेरेंट्स को बताती है कि उनका बॉयफ्रेंड एज गैप में ज्यादा बढ़ा है. पेरेंट्स आयाश के बॉयफ्रेंड आशीष (अजय देवगन) से मिलने के लिए कहते हैं. आशीष, आयशा के घर जाकर उसके पेरेंट्स से मिलता है. इस दौरान खूब मस्ती और फन देखने को मिलता है. बाद में मीजान जाफरी की स्टाइलिश एंट्री देखने को मिलती है. क्या एज गैप रोमांस दिल जीत पाएगा या हलचल मचाएगा? यह तो 14 नवंबर को पता चलेगा जब फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज होगी.
![]()











