लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक और सराहनीय कदम उठाया है। 14 अक्टूबर 2025 को अयोध्या धाम जंक्शन पर ‘वात्सल्य कक्ष’ (बेबी फीडिंग रूम) का शुभारंभ किया गया। यह पहल माताओं एवं शिशुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
‘वात्सल्य कक्ष’ में माताओं के लिए गोपनीयता और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। कक्ष में आरामदायक बैठने की व्यवस्था, उचित रोशनी, स्वच्छता और आवश्यक सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं ताकि माताएँ अपने शिशुओं की देखभाल सहजता से कर सकें।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, यह सुविधा विशेष रूप से उन माताओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी जो अपने शिशुओं के साथ लंबी यात्राएँ करती हैं। अयोध्या धाम जंक्शन देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं का प्रमुख केंद्र है, ऐसे में यह सुविधा यात्रियों की सुविधा और सम्मान दोनों को सशक्त बनाएगी।
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा और संवेदनशीलता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की पहलें निरंतर जारी हैं, जिससे यात्रा का अनुभव अधिक सहज और मानवीय बनाया जा सके।
![]()












