Last Updated:
Who Is Asrani Wife: गोवर्धन असरानी, जिन्हें ‘शोले’ के जेलर के रोल से अमर पहचान मिली. उन्होंने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. लेकिन उनके निजी जीवन की बात करें तो उन्होंने और उनकी पत्नी ने हमेशा सुर्खियों से दूरी बनाई. कौन हैं असरानी की पत्नी, क्या करती हैं, परिवार में कौन-कौन हैं, आइए जानते हैं उनकी जिंदगी के बारे में सबकुछ…
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का 20 अक्टूबर 2025 को 84 साल में निधन हो गया, जिसके बाद उनकी पत्नी एक बार फिर चर्चा में हैं. हर कोई उनके परिवार के बारे में जानना चाह रहे हैं. असरानी, जिन्हें ‘शोले’ के जेलर के रोल से अमर पहचान मिली. उन्होंने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में काम किया. अपनी फिल्मों से वह हमेशा सुर्खियों में रहे है. लेकिन परिवार को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखा. क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और पर्दे पर राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और नवीन जैसे दिग्गज कलाकारों की फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
कौन हैं मंजू असरानी?
1970 और 80 के दशक की फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं मंजू बंसल ही मंजू असरानी बनीं. दोनों की लव स्टोरी फिल्म के सेट से शुरू हुई. मंजू और गोवर्धन असरानी पहले सेट ‘आज की ताजा खबर’ पर मिले. यहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और फिर ‘नमक हराम’ के सेट पर प्यार की बात आंखों ही आंखों में पक्की हो गई. प्यार ने दोनों को करीब लाया और उन्होंने शादी का फैसला किया. यह रिश्ता आजीवन साथी बन गया.

1973 में मंजू पहली बार पर्दे पर आईं. फोटो साभार-@asraniofficial/Instagram
अभिनेत्री से लेकर निर्देशक तक का सफर
मंजू असरानी ने ‘कबीला’, ‘उधार का सिंदूर’, ‘तपस्या’, ‘चांदी सोना’ और ‘चोर सिपाही’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया. बाद में, उन्होंने 1990 के दशक में कैमरे के पीछे जाने का फैसला किया और निर्देशन की दुनिया में कदम रखा. हालांकि, इस दौरान उन्होंने खुद को सुर्खियों में रखने के बजाय अपने परिवार और पति के करियर को सपोर्ट करने को प्राथमिकता दी.
परिवारिक जीवन और बच्चों को लेकर असमंजस
नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोवर्धन असरानी और मंजू की कोई संतान नहीं थी. हालांकि, कुछ अन्य रिपोर्ट्स और विकिपीडिया की मानें तो उनका एक बेटे नवीन असरानी हैं, जो डेंटिस्ट हैं. असरानी के परिवार में बहन और भतीजे भी हैं.
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ…और पढ़ें
शिखा पाण्डेय News18 Digital के साथ दिसंबर 2019 से जुड़ी हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्हें 12 साल से ज्यादा का अनुभव है. News18 Digital से पहले वह Zee News Digital, Samachar Plus, Virat Vaibhav जैसे प्रतिष्ठ… और पढ़ें
![]()










