Last Updated:
भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और रानी चटर्जी जैसी बड़ी एक्ट्रेस हैं. इन एक्ट्रेस इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है. कई ऐसी एक्ट्रेस भी हैं, साइड एक्ट्रेस बनकर रह गईं. लीड रोल में फिल्में करती भी हैं, तो वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाती, जो इन एक्ट्रेस को मिली है.
आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और रानी चटर्जी को खूबसूरती और लुक में टक्कर देने वाली एक भोजुपरी एक्ट्रेस थी. इस एक्ट्रेस ने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और प्रदीप पांडे चिंटू समेत कई भोजपुरी एक्टर संग काम किया, लेकिन साल 2021 में एक्ट्रेस का कथित तौर पर एक एमएमएस सामने आया, जिसके बाद वो इंडस्ट्री से गायब हो गईं और साध्वी तरह रहने लगीं. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

काजल, आम्रपाली को टक्कर देने वाली इस एक्ट्रेस का नाम प्रियंका पंडित है. प्रियंका रियल नाम गार्गी पंडित है. प्रियंका ने साल 2013 में भोजपुरी फिल्म ‘जीना तेरी गली’ से डेब्यू किया. उन्होंने लगभग 40 फिल्मों में काम किया. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

प्रियंका ने 8 सालों में ‘गोविंद ठाकोर रिक्शावाला’, ‘जिगरवाला’, ‘इलाहाबाद से इस्लामाबाद’, ‘कर्म युग’, ‘आवारा बलम’ और ‘दुल्हन चाहिए पाकिस्तान से 2’ समेत कई फिल्मों में काम किया. साल 2021 में हुए एमएमएस स्कैंडल से उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर असर पड़ा. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

प्रियंका पंडित ने वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रही लड़की वह नहीं हैं और कोई उनकी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहा है. प्रियंका ने कहा कि यह एक पुराना वीडियो है जो फिर से त्रिशाकर मधु के एमएमएस स्कैंडल के बाद सामने आया है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

प्रियंका पंडित ने आरोप लगाया कि कोई उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है ताकि उनके फिल्मी करियर को नुकसान पहुंचे और इसलिए यह एमएमएस वीडियो वायरल किया गया है. वीडियो में दिख रही लड़की बस मेरी तरह दिखती है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @priyanka_pandit_)

प्रियंका पंडित का करियर प्रभावित हुआ, तो उन्होंने आधात्यम की राह पकड़ ली. वह राधा-कृष्ण की भक्ति में लीन हो गईं. उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाई या उन्हें काम नहीं मिला? इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन वह अब तौर एक्टर एक्टिव नहीं हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @priyanka_pandit_)

हालांकि, प्रियंका पंडित ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को एक्ट्रेस और राधा के चरणों की दासी बताया है. साथ ही यह भी लिखा है कि कोई भी प्रमोशन के लिए उनसे संपर्क न करें. इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @priyanka_pandit_)

प्रियंका पंडित की शादी को लेकर भी कयास लगाए जाते हैं. कई तस्वीरों और वीडियो में वह सिंदूर लगाए दिखी हैं. वह, जो तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, उसमें अकेले दिखती हैं. हाथ में राधा-कृष्ण रहते हैं. वह पूरी तरह से साध्वी की तरह रहने लगी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @priyanka_pandit_)
![]()










