Last Updated:
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत सपोर्टिंग रोल्स से की थी. लेकिन साल 1964 में आई एक फिल्म ने ना सिर्फ उनकी किस्मत, बल्कि इमेज ही बदलकर रख दी थी. इस फिल्म में वह पहली बार विलेन के रोल में नजर आए थे.
नई दिल्ली. बहुत कम ऐसे हीरो है, जिनकी किस्मत विलेन बनकर चमकी है. शाहरुख खान को छोड़ दें तो कोई दूसरा नाम जल्दी से जुबां पर नहीं आता. लेकिन धर्मेंद्र भी उन सितारों में से हैं, जिनकी किस्मत ही विलेन बनकर चमकी थी. इस एक फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था.

साल 1964 में आई उस फिल्म का नाम है, ‘आई मिलन की बेला’. इस फिल्म में वह पहली बार विलेन बनकर दर्शकों के सामने आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया था. उनके इस किरदार की लोगों ने जमकर तारीफ की थी.

निर्देशक मोहन कुमार की फिल्म में राजेंद्र कुमार लीड हीरो के तौर पर नजर आए थे.वहीं हीरोइन के रोल में सायरा बानो नजर आई थी.बॉलीवुड में हीमैन के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मेंद्र को इस फिल्म ने रातोंरात स्टार बना दिया था.

धर्मेंद्र ने अपने करियर में रोमांटिक से लेकर कॉमिक हर तरह के रोल निभाए हैं. शुरुआती दिनों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स किए. वह फिल्मों में छोटे छोटे रोल निभाते नजर आते थे. लेकिन साल 1964 में आई आई मिलन की बेला ने तो उनकी किस्मत ही चमका दी थी.

धर्मेंद्र की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई. इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र को घर घर पहचान मिली. मेकर्स उन पर भरोसा करने लगे थे कि ये हिट की गारंटी वाले स्टार हैं. इसके बाद उन्होंने कई और अच्छी फिल्मों के ऑफर भी मिले.

फिल्म आई मिलने की बेला में दो सालों से बिछड़े भाईयों की कहानी दिखाई गई थीं. धर्मेंद्र और राजेंद्र कुमार दो भाई के रोल में थे. दोनों एक ही लड़की बर्खा जो रोल सायरा ने निभाया था, से प्यार करते हैं. लीड न होते हुए भी धर्मेंद्र फिल्म से लाइमलाइट ले उड़े थे.

फिल्म में धर्मेंद्र का किरदार राजेंद्र पर इस कदर हावी हुआ था कि जुबली कुमार कहलाने वाले सुपरस्टार के होते हुए लोगों का सारा अट्रेक्शन धर्मेंद्र ले उड़ थे. फिल्म में राजेंद्र कुमार भी उनकी एक्टिंग के सामने फीके पड़ गए थे.

बता दें कि धर्मेंद्र अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी काफी चर्चा में रहते थे. उनके लुक पर उस दौर की टॉप एक्ट्रेस हेमा मालिनी तक फिदा हो गई थीं. इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र ने कभी दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा. डेब्यू धर्मेंद्र ने भले ही फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से किया हो, लेकिन इसके बाद वह हिट की गारंटी बन गए थे.
![]()











