अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दीवाली के अवसर पर दीये जलाए और भारत सहित दुनिया भर में शांति की कामना की। इस मौके पर उन्होंने भारतीय समुदाय को दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत का भी जिक्र किया।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “मैं भारत के लोगों को हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बेहतरीन बातचीत हुई। हमने व्यापार पर बात की… वह इस विषय में बहुत रुचि रखते हैं। कुछ समय पहले हमने पाकिस्तान के साथ युद्ध न होने की भी चर्चा की थी। व्यापार की वजह से मैं इस विषय को उठाने में सक्षम था, और अब भारत-पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है। यह बहुत अच्छी बात है। प्रधानमंत्री मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं और वर्षों से मेरे अच्छे मित्र बन चुके हैं।”
दीवाली के महत्व पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि यह अंधकार पर प्रकाश, अज्ञानता पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दीवाली के दौरान लोग प्राचीन कहानियों को याद करते हैं, जहां शत्रुओं पर विजय मिली, बाधाएं दूर हुईं और कैदियों को स्वतंत्रता मिली। दीये की लौ हमें ज्ञान का मार्ग खोजने, परिश्रम से काम करने और अपने आशीर्वादों के लिए आभार व्यक्त करने की याद दिलाती है।
#WATCH | Washington DC | US President Donald Trump lights lamps at the White House on the occassion of Diwali
(Source: The White House) pic.twitter.com/fFBTU5KyMl
— ANI (@ANI) October 21, 2025
हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे-ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, “हम पूरी दुनिया में शांति स्थापित कर रहे हैं… हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। मुझे अभी मध्य पूर्व से फ़ोन आया है। हम वहाँ बहुत अच्छा कर रहे हैं। कई देशों ने मध्य पूर्व में शांति के लिए समझौता किया है, और किसी ने नहीं सोचा था कि वे कभी ऐसा होते देखेंगे। हमास की स्थिति, वे बहुत हिंसक लोग हैं। हम इसे दो मिनट में सुलझा सकते हैं। हम उन्हें एक मौका दे रहे हैं। उन्होंने सहमति जताई थी कि वे बहुत अच्छे और सीधे रहेंगे। वे लोगों की हत्या नहीं करेंगे। अगर वे समझौते का सम्मान नहीं करते हैं, तो उनका बहुत जल्दी निपटारा कर दिया जाएगा। मध्य पूर्व में पूर्ण शांति है; हम सभी के साथ मित्रता के स्तर पर हैं। हर देश जो एक-दूसरे से नफरत करता था, अब एक-दूसरे से प्यार करता है। किसी ने पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था।”
चीन पर बयान, नवंबर से 155% टैरिफ
चीन के रूस से कच्चा तेल खरीदने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, “अभी, 1 नवंबर से चीन पर लगभग 155% का टैरिफ लगाया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए टिकाऊ होगा। मैं चीन के प्रति अच्छा रहना चाहता हूं, लेकिन उन्होंने कई साल तक अमेरिका का फायदा उठाया। पिछले राष्ट्रपतियों ने व्यापार के मामलों में स्मार्ट निर्णय नहीं लिए। मैंने यूरोपीय संघ, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ अच्छे व्यापार समझौते किए हैं। यह केवल व्यापार नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। इन टैरिफ्स के जरिए अमेरिका में सैकड़ों अरब डॉलर आ रहे हैं, जिससे हम अपना कर्ज चुकाना शुरू करेंगे।”












