सोनभद्र/एबीएन न्यूज। सोनभद्र के भिखारी बाबा द्वारा अयोध्या के नंदीग्राम भरतकुंड में 28 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ और 51 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महाकुंभ प्रयागराज के बाद यह विराट आयोजन धार्मिक आस्था और सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा। कार्यक्रम का समापन 5 नवंबर को सामूहिक विवाह के साथ होगा।
महायज्ञ की शुरुआत 28 अक्टूबर को कलश यात्रा से होगी, जिसमें 501 महिलाएं भाग लेंगी। प्रतिदिन 251 जड़ी-बूटियों से तैयार हवन सामग्री के साथ यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी। इस दौरान भजन संध्या, कवि सम्मेलन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज हैं। उन्होंने बताया कि यह आयोजन मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हो रहा है। आचार्य गोपालधर द्विवेदी, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी और राजेश कुमार पाठक सहित अनेक विद्वान आचार्य अनुष्ठान संपन्न कराएंगे।

5 नवंबर को आयोजित होने वाले 51 कन्याओं के विवाह समारोह में मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज, नंदीग्राम भरतकुंड अयोध्या के महंत परमात्मा दास जी महाराज सहित देशभर से अनेक संत-महात्मा आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। कथा वाचिका आस्था व्यास जी, कथावाचक इंद्रेश कौशिक जी महाराज तथा अन्य विद्वान प्रवचन देंगे।
भजन गायिका आल्या श्रीवास्तव, गायक राहुल सिंधी, सूरज भल्ला, शनि द्विवेदी, रौनक रतन और बाल कलाकार अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़, अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह और कवयित्री रचना तिवारी भी शामिल होंगी। भिखारी बाबा ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
![]()











