दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। गोवर्धन पूजा समिति के तत्वावधान में गुरुवार को दुद्धी में 15वां गोवर्धन पूजा समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में गाजीपुर के प्रसिद्ध संत बाबा सुरेंद्र पंथी ने अपनी अद्भुत साधना और मंत्र शक्ति का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं को आश्चर्यचकित कर दिया।
बाबा सुरेंद्र पंथी ने सूखे उपलों में बिना किसी बाहरी माध्यम के केवल मंत्रोच्चार से अग्नि प्रज्वलित कर सबका ध्यान आकर्षित किया। उसी अग्नि में उन्होंने दूध गर्म किया और खीर पकाई। इसके बाद उन्होंने खौलते दूध से स्नान कर 2026 को लोगों के जीवन के लिए अनुकूल वर्ष बताया। साथ ही उन्होंने वर्षा की अच्छी संभावनाओं का भी संकेत दिया।

श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबा के भीतर दिव्य और चमत्कारिक शक्तियां हैं। परंपरा के अनुसार, गोवर्धन पूजा के दौरान पुजारी और यजमान दोनों खौलते दूध से स्नान करते हैं। मान्यता है कि इस प्रक्रिया से लोगों का कल्याण होता है और केवल वही व्यक्ति जलन का अनुभव करता है जो कपटी या छलपूर्ण होता है।
पूजन के दौरान मंत्रोच्चार के साथ दूध को तब तक खौलाया गया जब तक कि संपूर्ण मंत्र संपन्न नहीं हो गया। इसके बाद बाबा ने स्वयं और यजमान को खौलते दूध से स्नान कराया। बाबा ने शक्ति प्रदर्शन के रूप में यह प्रक्रिया बार-बार दोहराई, जिसे देखकर श्रद्धालु अचंभित रह गए। पूरे आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ रही। लोगों ने “गोवर्धनधारी श्रीकृष्ण” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
![]()












