Last Updated:
Upcoming K Dramas To Watch: अगर आप के-ड्रामा के शौकीन हैं तो 5 सीरीज बैक-टू-बैक ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं. फटाफट रिलीज डेट नोट कर लीजिए और यह भी जान लीजिए कि किस ओटीटी पर कौन-सी सीरीज दस्तक देगी.
नई दिल्ली. साउथ कोरियन सिनेमा ने दुनियाभर में पहचान बनाई है. भारत में भी इसका बहुत दर्शक वर्ग है. आने वाले कुछ दिनों कई कोरियन सीरीज अलग- ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दस्तक देने वाली है. इसमें रोमांचक थ्रिलर्स और रोमांटिक कहानियां शामिल हैं. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

ड्रामा, रोमांच और सस्पेंस से भरपूर पांच सीरीज अलग-अलग ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस लिस्ट में ‘द ड्रीम ऑफ मिस्टर किम’ से लेकर ‘मून रिवर’ और ‘नाइस टू नॉट मीट यू’ जैसी सीरीज हैं.

द ड्रीम लाइफ ऑफ मिस्टर किम: इसकी कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की है, जिसकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह अपनी कॉर्पोरेट नौकरी खो देता है. फिर वह एक मैनेजर, पति और पिता की भूमिकाओं से परे खुद को फिर से खोजने की यात्रा पर निकल पड़ता है. यह सीरीज 25 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

मून रिवर: एक पौराणिक साम्राज्य की पृष्ठभूमि पर आधारित यह ऐतिहासिक फैंटेसी ड्रामा एक ऐसे क्राउन प्रिंस की कहानी है, जो अपनी रानी की मौत का बदला लेने की तलाश में निकलता है. लेकिन जब रानी रहस्यमय तरीके से अपने जैसी दिखने वाली एक आम महिला के साथ शरीर बदल लेती है, तो प्रिंस की यह जर्नी बड़ा मोड़ ले लेती है. इसे MBC TV पर 31 अक्टूबर को रिलीज होगी.

द मैनिपुलेटेड: इस थ्रिलर सीरीज में एक आम आदमी को पता चलता है कि उसकी पूरी जिंदगी, उसकी पहचान, यादें और रिश्ते सब कुछ झूठ पर आधारित है. जैसे-जैसे सच सामने आता है, वह खूनी बदले की राह पर निकल पड़ता है. पार्क शिन-वू और किम चांग-जू के निर्देशन में बनी यह सीरीज 5 नवंबर को JioHotstar पर रिलीज होगी.

नाइस टू नॉट मीट यू: एक असफल एक्टर अपने करियर को नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रहा है. तभी उसकी मुलाकात एक बदनाम पत्रकार से होती है. इसके मुलाकात के बाद एक्टर की जिंदगी बदल जाती है. यह सीरीज शोहरत और दूसरे मौकों को लेकर एक अनोखा नजरिया पेश करती है. यह प्राइम वीडियो पर 3 नवंबर को रिलीज होगी.

डायनामाइट किस: यह रोमांटिक कॉमेडी सीरीज एक अविवाहित महिला की कहानी है जो पैसे कमाने के लिए मां होने का नाटक करती है. लेकिन जब उसका टीम लीडर अचानक उससे प्यार कर बैठता है और उसे किस कर लेता है, तो हालात उलझन और रोमांस के तूफान में बदल जाते हैं. यह सीरीज 12 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
![]()










